उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि ने संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा की अगुवाई में आज शहर की 3 बावड़ियों की सफाई की तो उनका स्वरूप निखर उठा। अब तक क्लब 10 बावड़ियों की सफाई कर चुका है।
डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब ने इस प्रोजेक्ट को सिग्नेचर प्रोजेक्ट के रूप में हाथ में ले रखा है। यह प्रोजेक्ट वर्ष पर्यन्त चलेगा। आज शहर की 3 और बावड़ियों को साफ किया किया। जिसमें गुलाबबाग स्थित सगसजी मन्दिर परिसर स्थित बावड़ी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट न केवल स्वच्छता का संदेश देता है वरन् हमारी सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की भी प्रेरणा देता है।