उदयपुर। जेएसजी मेवाड़ ग्रुप ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राती तलाई में 39 पेड़ रोप कर वृक्षारोपण के सिग्नेचयर प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई।
ग्रुप सचिव संजय कोठारी ने बताया कि ग्रुप द्वारा आयोजित इस वृक्षारोपण अभियान में सभी सदस्यों ने सम्मिलित हो कर इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभायी। मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक आर.क.ेजैन,संसथापक अध्यक्ष विजेन्द्र बापना,अध्यक्ष राजेश लोढ़ा,राजेन्द्र भण्डारी,कमलेश बोलिया,एस.एल.सहलोत, सी.एस.बोलिया ने सहयोग किया।