69वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 सितम्बर 2025 से 7 सितम्बर 2025 तक ब्लूमिंग एंजेल्स इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ। कोच बलदेव सिंह ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में गोल्डन रेज पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 पदक हासिल किए, जिनमें 4 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक शामिल हैं।
अंडर-17 छात्र वर्ग में:
दिलप्रीत सिंह – स्वर्ण पदक
अर्पित – रजत पदक
कर्ण – कांस्य पदक
अंडर-17 छात्रा वर्ग में:
मनीषा – स्वर्ण पदक
परमदीप – स्वर्ण पदक
नैन्सी – स्वर्ण पदक
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर गोल्डन रेज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री अजय चंदेल ने पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री अजय चंदेल ने कहा – "खेल और खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं। हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।"
वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सिमरनजीत भाटिया ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा – "इन उपलब्धियों से यह स्पष्ट है कि गोल्डन रेज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी खेलों के क्षेत्र में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल बच्चों में नेतृत्व क्षमता और मानसिक दृढ़ता का विकास करते हैं। हम प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हैं।"