श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खो-खो मैच का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खिलाड़ियों को स्वास्थ्य एवं फिटनेस बनाये रखने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में श्री सुरजाराम सिहाग, श्री राजाराम ढाका सहित खेल संघ प्रतिनिधि व प्रशिक्षक मौजूद रहे।
इसी तरह हैण्डबाल स्टेडियम लालगढ़ जाटान में एक दिवसीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें बालिका वर्ग में ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान में 19-11 और बालक वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ ने 20-9 से जीत हासिल की। इस दौरान श्री इकबाल सिंह, श्री राजेश गोदारा, श्री सुखचेन सिंह, श्री सुभाष भादू, प्रशिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे। इसी क्रम में महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में एथलेटिक्स, जूडो, तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज श्री गुरचरण सिंह सहित प्रशिक्षक मौजूद रहे।