उदयपुर जिला अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप 2025 सम्पन्न

( Read 8003 Times)

14 Aug 25
Share |
Print This Page

उदयपुर — उदयपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में उदयपुर जिला अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन सरस्वती सदन, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय), सेक्टर-4, उदयपुर में किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मंगल सिंह जैन एवं विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह राठौड़ रहे, जिन्होंने बाल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शतरंज बच्चों में एकाग्रता, विश्लेषणात्मक सोच और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है।

मुख्य निर्णायक विकास चंदेल ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इस बार लड़कों के वर्ग में 6 राउंड और लड़कियों के वर्ग में 5 राउंड स्विस लीग पद्धति से खेले गए, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों और क्लबों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

लड़कियों के वर्ग में पौषिता पालीवाल ने 4.5 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि लोरिषा कोठारी 4 अंकों के साथ उपविजेता रहीं। वीरा कागे तीसरे और विहाना कोठारी चौथे स्थान पर रहीं। हिमानी छपरवाल, जेस्वी चौबीसा, भावना कुमारी, मनन्या चौधरी, खुशी पगारिया और मोरल मेहता भी शीर्ष-10 में शामिल रहीं।

लड़कों के वर्ग में ऋशान जैन ने सभी 6 मुकाबले जीतकर 6 अंक के साथ अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि कियाना परिहार 5 अंकों के साथ उपविजेता रहे। वियान्श भटनागर, लव अग्रवाल, अगस्त्य लोढ़ा, दिव्यांश माथुर, भव्यांश शर्मा, पुरंजय चौधरी, परम वाधवानी और धनंजय शुक्ला भी शीर्ष-10 में रहे।

प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार प्रत्येक वर्ग के शीर्ष दो खिलाड़ी — पौषिता पालीवाल, लोरिषा कोठारी, ऋशान जैन और कियाना परिहार — अब उदयपुर जिला का प्रतिनिधित्व राजस्थान राज्य अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप में करेंगे, जिसका आयोजन आज, 14 अगस्त से उदयपुर में ही हो रहा है।

उदयपुर जिला शतरंज संघ ने इस आयोजन से न केवल जिले के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की ओर आगे बढ़ने का मंच भी प्रदान किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like