हैंडबॉल नेशनल गेम्स की तैयारियां जोरों पर

( Read 471 Times)

13 Aug 25
Share |
Print This Page

हैंडबॉल नेशनल गेम्स की तैयारियां जोरों पर

श्रीगंगानगर। तपोवन मनोविकास विद्यालय में स्पेशल ओलम्पिक भारत के तत्वाधान में आगामी माह एक सितम्बर से आयोजित होने वाली नेशनल हैंडबॉल चयन प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों से जारी हैं।
 प्रतियोगिता में बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए आवासीय, भोजन, टेंट आदि व्यवस्थाओं को पूरा किया जा चुका है। श्रीनाथ एन्क्लेव में बच्चों का भव्य खेल मैदान बनकर तैयार है। इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शहर में उत्साह का माहौल है। सभी दिव्यांग बच्चों को खेलते देखना चाहते हैं। इस प्रतियोगिता का खर्च गंगानगर के दानी सज्जनों द्वारा वहन किया जाना है।
 तपोवन विद्यालय अध्यक्ष श्री सुमेर मल बोरड ने बताया की प्रतियोगिता का शुभारंभ तपोवन मनोविकास विद्यालय में आयोजित समारोह से होगा। इसके बाद शाम 4 बजे सभी राज्यों के खिलाडी मिलकर एक रैली का आयोजन करेंगे। रैली सुखाडिया सर्किल से चलकर बीरबल चौक, जय भारत मडिकल से होते हुए रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी। इसके बाद 03, 04 व् 05 तक सभी राज्यों के मध्य खेलों का आयोजन होगा फाइनल मैच 05 सितंबर को खेला जायेगा।
 तपोवन प्रन्यास के अध्यक्ष श्रे महेश पेडिवाल ने बताया की 06 सितम्बर को इन खेलों का समापन भव्य आयोजन के साथ स्पेशल ओलिंपिक भारत की राष्ट्रिय अध्यक्षा श्रीमती मल्लिका नड्डा के सानिध्य में किया जावेगा। इन् खेलों के दौरान दुसरे राज्यों से आने वाले दिव्यांग बच्चों द्वारा राजस्थानी व् पंजाबी कल्चर को प्रदर्शित किया जावेगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like