उड़ीसा के पुरी से सांसद संबित पात्रा आज ट्रेन को झंडी दिखाकर श्रीगंगानगर के लिए करेंगे रवाना

( Read 871 Times)

13 Aug 25
Share |
Print This Page
उड़ीसा के पुरी से सांसद संबित पात्रा आज ट्रेन को झंडी दिखाकर श्रीगंगानगर के लिए करेंगे रवाना

श्रीगंगानगर। पुरी जाकर भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन करने वालों को के लिए बुधवार का दिन खुशियों भरा साबित होने जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री निहालचंद के अथक प्रयासों से हनुमानगढ़ के रेलवे स्टेशन पर बनी वाशिंग लाइन की वजह से इलाके को तीन ट्रेनों का विस्तार मिल रहा है।
 जेडआरयूसीसी पू. सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इनमें से एक पुरी-लालगढ़ के श्रीगंगानगर विस्तार को पुरी रेलवे स्टेशन पर बुधवार 13 अगस्त को आयोजित समारोह में सांसद संबित पात्रा, विधायक सुनील कुमार मोहंती सहित जन प्रतिनिधि प्रातः 6.35 बजे झंडी दिखाकर श्रीगंगानगर के लिए रवाना करेंगे। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकार श्री कौशलेंद्र ने बताया कि इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक त्रिपाठी सहित रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है।
ये है ट्रेन का रूट और टाइम टेबल
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार गाडी संख्या 20472 पुरी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 13 अगस्त से पुरी से प्रातः 06.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर रात्रि 8.33 बजे आगमन व 8.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन देर रात्रि 02.05 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20471 श्रीगंगानगर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 17 अगस्त से श्रीगंगानगर से दोपहर 02.10 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर सायं 06.30 बजे आगमन व 06.32 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन प्रातः 09.30 बजे पुरी पहुॅचेगी। ये ट्रेन दोनों ओर से श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ, लालगढ़  जंक्शन, बीकानेर जंक्शन, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, फुलेरा जंक्शन, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारा, गुना, अशोक नगर, मूंगाओली, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, शहडोल, अनुपूर जंक्शन, पेंड्रा रोड, बिलासपुर जंक्शन, राजगढ़, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर, राईकाखोल, अंगुल, तलचेर रोड, दीनकनाल, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड जंक्शन स्टेशन पर ठहराव करेगी। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like