श्रीगंगानगर। आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार को 45 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सत्र 2024-25 के बीटेक कंप्यूटर साइंस के श्रीगंगानगर निवासी होनहार छात्र प्रियांशु शर्मा को कार्यक्रम की चीफ़ गेस्ट राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ‘‘प्रेजिडेंट गोल्ड मेडल’’ देकर सम्मानित किया।
श्रीगंगानगर की भगत सिंह कॉलोनी निवासी व पंचायती धर्मशाला के प्रबंधक श्री किशनलाल शर्मा व श्रीमती सरोज शर्मा के पौत्र प्रियांशु शर्मा को कुल 6 प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले है। उन्हें प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल के साथ विभागीय गोल्ड मेडल और अन्य अकादमिक उपलब्धियों के लिए भी कई पुरस्कार मिलेंगे, प्रियांशु शर्मा को बीटेक में 9.58 ग्रेड प्वाइंट मिले हैं, जो इस वर्ष संस्थान में सर्वश्रेष्ठ है।
प्रियांशु शर्मा वर्तमान में अमेजन इंडिया में कार्यरत हैं, उनका चयन कैंपस प्लेसमेंट के जरिए हुआ था। उनके पिता लालचंद शर्मा श्री गंगानगर में ही व्यवसायी हैं और माता रीतू शर्मा सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं।
प्रियांशु शर्मा के अनुसार आइआइटी आइएसएम उनके जीवन का एक अमूल्य हिस्सा है। यहां बिताया हर पल उनकी स्मृति में हमेशा जीवित रहेगा। राष्ट्रपति के हाथों प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल मिलना उनके व उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है।
प्रियांशु को मिलने वाले अवार्ड
प्रियांशु को प्रेसीडेंट गोल्ड मेड, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग का गोल्ड मेडल, पूनम खन्ना कैश अवार्ड, एसबीआइ कैश प्राइज (प्रथम स्थान), आइआइटी आइएसएम एलुमनाई एसोसिएशन बेस्ट ग्रेजुएट अवार्ड और नीरजा सहाय मेमोरियल गोल्ड मेडल मिले है।
भीम शर्मा ने जताई प्रसन्नता
शर्मा परिवार के साथ वर्षों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार व उत्तर पश्चिम रेलवे की जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने प्रियांशु के दादा किशनलाल शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान हासिल करना हमारे लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने श्री गंगानगर में एक समारोह आयोजित कर प्रियांशु शर्मा को सम्मानित करने की बात भी कही है।