GMCH STORIES

श्री गुरू हरकिशन साहिब के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सेमीनार का आयोजन

( Read 995 Times)

21 Jul 25
Share |
Print This Page

श्री गुरू हरकिशन साहिब के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सेमीनार का आयोजन

श्रीगंगानगर। श्री गुरू नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में श्री गुरू हरकिशन साहिब के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सेमीनार का आयोजन शनिवार को किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सेवानिवृत व्याख्याता स. मनजीत सिंह, अधिवक्ता स. हरजीत सिंह, वैज्ञानिक एवं निक अधिकारी स. परमजीत सिंह एवं महाविद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष स. मनमोहन सिंह नरूला ने श्री गुरू हरकिशन साहिब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यो यथा सामाजिक सद्भाव कायम करने, नम्रता, मधुर विचार अपनाने, तत्कालीन धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक अत्याचारों का विरोध, जातिगत मतभेदों से ऊपर उठकर आपसी समझ विकसित करने, संकीर्ण सम्प्रदायवाद को दूर करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अन्तर्गत वक्ताओं ने कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं को महाविद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा स्मृति चिन्ह् प्रदान कर किया गया।  
इस अवसर पर सचिव स. दलजीत सिंह, वरिष्ठतम सदस्य स. गुरबचनसिंह वासन, प्रबन्ध समिति सदस्य स. जगदीप सिंह कोचर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जसविन्द्र कौर, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा सुखिजा, समस्त संकाय व्याख्यातागण, कार्मिक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाएं तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like