श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 3 सी छोटी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री अमनदीप सिंह पुत्र श्री गुरनाम सिंह चक 5 सी छोटी खाता संख्या 83/62 निवासी 5 सी छोटी ने प्रार्थना पत्र दिया।
उसने बताया कि 6 वर्ष पहले बैंक ऋण जमा करवा दिया था, लेकिन अभी तक जमाबंदी में बैंक का नाम दर्ज है, उसे हटाया जाए। पटवारी हलका सुमित कंवर ने रिकॉर्ड जांच कर रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी की कृषि भूमि नामांतरण संख्या 587 दिनांक 27.12.2019 से रहनमुक्त हो चुकी थी, परन्तु जमाबंदी में भूलवश रहनमुक्त नामांतरण का अमल दरामद नहीं हुआ। पटवारी हलका रिपोर्ट व भू-अभिलेख निरीक्षक की रिपोर्ट एवं दस्तावेजों का अवलोकन कर प्रार्थी की कृषि भूमि रहनमुक्त की गई। लगभग 6 वर्षों से लंबित समस्या का समाधान होने पर प्रार्थी ने बहुत खुशी जताई।
इसी तरह प्रार्थी श्री दारा सिंह पुत्र श्री देवा सिंह सिंह मेहरा ने प्रार्थना पत्र दिया कि चक एक सी छोटी खाता संख्या 47/39 में पिता का नाम श्री देवा सिंह की जगह बघेल सिंह दर्ज है, उसे शुद्ध किया जाये। पटवारी हलका व भू-अभिलेख निरीक्षक रिपोर्ट एवं दस्तावेज अवलोकन कर वल्दियत शुद्ध करने का आदेश जारी किया।
प्रार्थी श्री मनीराम पुत्र श्री लादूराम ने 13 वर्ष पहले भारतीय स्टेट बैंक शाखा श्रीगंगानगर से बैंक ऋण लिया था, परन्तु परन्तु जमाबंदी में बैंक रहन अंकन नहीं होने से ऋण प्राप्त करने में बहुत समस्या आ रही थी। पटवारी हलका व भू-अभिलेख निरीक्षक से रिकॉर्ड संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुई कि चक 4 सी छोटी खाता संख्या 72 में संवहन से बैंक रहन अंकन नहीं हुआ। दस्तावेज अवलोकन कर तुरन्त जमाबंदी में बैंक का नाम दर्ज किया गया।
इस प्रकार वर्षों से लंबित समस्याओं का शिविर में तत्काल कार्यवाही होने से अत्यंत हर्षित होते हुए उक्त काश्तकारों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भजनलाल शर्मा का तहेदिल से आभार व्यक्त किया