कोटा राजस्थान के कोटा संभाग में वर्ष 2025 को बाल साहित्य को समर्पित किया गया है। संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम कोटा के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि विगत वर्ष इस दिशा में किए गए प्रयासों के उत्साहवर्धक परिणामों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी साहित्यकारों से आगे आने कर अपना योगदान करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि 50 साहित्यकारों को प्रेरित कर उनके सहयोग से विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं में बाल कहानी, बाल कविता, चित्रकला, सुलेख लेखन, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताऐं, बाल साहित्य विषयों पर संगोष्ठियाँ, बाल कवि सम्मेलन, बाल साहित्य वितरण, गार्डन में बुला कर प्रकृति दृश्य पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताऐं आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत ऐसे कार्यक्रमों में हाड़ौती संभाग में
लगभग सात हजार बच्चें भागीदारी कर प्रेरित हुए थे, जिसमें महिला साहित्यकारों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ था।