7076 परिवारों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टे मिले
श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता से प्रदेश में अनेक परिवारों को सम्बल मिला है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा जनकल्याण के लिये प्रारम्भ किये गये पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के दौरान आयोजित शिविरों में अनेकों ग्रामीणों को घर बैठे ही लाभ मिला है तथा उनकी लम्बित समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ है।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि आयोजित शिविरों में अब तक 2868 लम्बित नामांतरणों का निस्तारण, 457 सीमाज्ञान, 32 पत्थरगढ़ी के प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार 271 रास्तों के प्रकरणों, 457 आपसी सहमति से बंटवारे किये गये। इसी प्रकार 7076 परिवारों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टे जारी किये गये। मौके पर 6798 परिवारों को पट्टे वितरित किये गये। पर्यावरण की रक्षा के लिये वन विभाग द्वारा 3704234 पौधे वितरित किये गये, वहीं पर 74061 पौधे लगाये गये।
उन्होंने बताया कि कृषि व उद्यान विभाग द्वारा किसानों के खेतों की मिट्टी के 7426 नमूने लिये गये तथा उनकी जांच कर 6490 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 546 ऑनलाइन आवेदन दिये जाकर 327 की स्वीकृतियां जारी की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा असत्यापित पेंशनर में से 820 नागरिकों का सत्यापन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी रोग के पहचान हेतु स्क्रीनिंग किये गये व्यक्तियों में से 542 को निक्षय पोषण किट वितरित किये गये। 1620 गर्भवती महिलाओं की जांच, 1356 बच्चों का टीकाकरण, शिविर में 32964 रोगियों की जांच की गई।
जिला कलक्टर ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा शिविरों के दौरान 12045 रोगी बड़े पशुओं की चिकित्सा, 37055 छोटे पशुओं, 28520 लम्पी रोग प्रतिरोधक टीकाकरण, 4800 गलघोंटू टीकाकरण, 4000 लंगड़ा बुखार टीकाकरण किया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा नहरी क्षेत्र में बाराबंदी से संबंधित सुनवाई के 135 प्रकरणों में से 106 को राहत दी गई। खाला व आड़ के विवाद से संबंधित 77 प्रकरणों में से 45 निस्तारित किये गये। 57807 मीटर नहरी पट्डों की सफाई एवं मरम्मत की गई। 79805 मीटर में नहरों से गाद निकालकर झाड़ियां हटाने का कार्य किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में 3999 शौचालयों की सफाई करवाई गई। 881 मरम्मत के लिये चिन्हित किये गये एवं 167 की मरम्मत की गई। 1596 विद्यालयों में प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया। समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 781 लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया।
विद्युत विभाग द्वारा 404 झूलते तारों को ठीक किया गया। 215 विद्युत पोल को सही करवाया गया। 639 स्थानों पर तारों के संपर्क में आ रहे पेड़ों की छंगाई की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा 68885 पौधे लगाये गये। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 151 चयनित बीपीएल परिवारों का बैंक खातों का सत्यापन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 481 परिवारों के आवेदन लिये गये, 531 प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन तैयार करवाये गये। 930 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आवेदन तथा 224 खाद्य सुरक्षा लाभ के लिये आवेदन लिये गये। रसद विभाग द्वारा 13230 की ई-केवाईसी की गई। जलदाय विभाग द्वारा 519 पेयजल के कनेक्शन, 335 जलाशयों की सफाई, 926 स्थानों पर पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाने और इस दौरान 1372 लिकेज ठीक किये गये।