थेवा कलाकार श्री महेश राज सोनी को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित- राष्ट्रपति

( Read 37181 Times)

07 Apr 15
Share |
Print This Page
थेवा कलाकार श्री महेश राज सोनी को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित- राष्ट्रपति नई दिल्ली, राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी 8 अप्रेल बुधवार को नई दिल्ली में दक्षिणी राजस्थान के थेवा कलाकार श्री महेश राज सोनी को ’पद्म श्री‘ अवार्ड से सम्मानित करेंगे।
राष्ट्रपति भवन में बुधवार सवेरे आयोजित भव्य पद्म अलंकरण समारोह में श्री सोनी को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।
श्री सोनी करीब चार सौ वर्ष पुरानी शीशे पर सोने की नक्काशी और कलाकृत्तियां उकेरने की विश्व प्रसिद्ध थेवा कला के लिए राज सोनी परिवार में पद्म श्री अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति होगें।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के राजसोनी परिवार के 16 सदस्यों ने अनूठी थेवा कला को जिंदा रखा है। थेवा कला एक ऐसी कला है जिसमें शीशे के ऊपर पतले धागे से बेहतरीन उभारदार नक्काशी की जाती है। राजसोनी परिवार के सभी 16 सदस्यों को राष्ट्रीय पुरस्कारों और राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इनमें पद्मश्री के लिए नामित श्री महेश राजसोनी सहित आठ व्यक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित है।
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like