GMCH STORIES

शायराना उदयपुर का संभाग स्तरीय प्रेम रस समारोह धूमधाम से संपन्न

( Read 1825 Times)

02 Sep 25
Share |
Print This Page
शायराना उदयपुर का संभाग स्तरीय प्रेम रस समारोह धूमधाम से संपन्न

उदयपुर, साहित्य और संगीत के क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले शायराना उदयपुर ने प्रतिमाह आयोजित संभाग स्तरीय समारोह के तहत ऐश्वर्या कॉलेज में प्रेम रस थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सलुम्बर और उदयपुर के दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने अपनी रचनाओं से प्रेम की सरिता बहा दी।

कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती वंदना और मुक्तक से हुआ, जिसे गायिका आभा सिरसिकर ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात हार्ट फूलनेश अंतरराष्ट्रीय संस्था, उदयपुर की मास्टर ट्रेनर एवं चिकित्साधिकारी डॉ. रीटा नागपाल ने पौराणिक प्राणा हुति पद्धति से सूक्ष्म ध्यान पूजन कराया।

संगीत और साहित्य की प्रस्तुतियों में फिल्मी प्रेम गीत, लोकगीत, शायरी, कविता, छंद, मुर्किया, ग़ज़ल, नज़्म और शास्त्रीय गायन शामिल थे। युवाओं ने बैंड धुन पर रोमांटिक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

भीलवाड़ा से आई गायत्री सरगम, दीपिका शर्मा, अर्चिता मुद्डा, अपेक्षा व्यास, ललिता शर्मा, तेज सिंह माली और डॉ. राही कबीर सहित कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से साहित्य और प्रेम रस का अद्भुत अनुभव कराया। कोटा के उत्पल नरेश सिंह चौहान और हेमंत सूर्यवंशी ने युगल प्रेम गीत प्रस्तुत किए, जबकि चित्तौड़गढ़ से आए गुलजार चित्तौड़ गढ़ी ने नज़्म से सभी का मन मोह लिया।

राजसमंद से आए महेंद्र कुमावत और डॉ. जगदीश जिंगर ने रोमांटिक गीत प्रस्तुत किए। सलुम्बर के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन राजेश्वरी शर्मा, पार्षद धर्मेंद्र शर्मा और एडवोकेट पी.आर. सालवी ने फिल्मी प्रेम भरे नगमों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया।

कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या कॉलेज में 4 से 11 सितंबर तक आयोजित मेघा सांस्कृतिक कार्यक्रम – अभिनव कल्चरल फेस्टिवल के ब्रोशर का विमोचन पुलिस उपअधीक्षक राजेंद्र जैन द्वारा किया गया और युवाओं को अपनी संगीत संस्कृति में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

मुख्य आकर्षण था युवा समूह अजनबी बैंड के विवेक, वान्या, दिव्यांशी और सरदार जयनित सिंह, जिन्होंने गिटार, ड्रम और कीबोर्ड के साथ 10 रोमांटिक गीतों की प्रस्तुति देकर पूरे समारोह को रंगीन बना दिया।

समारोह में उपस्थित कवि, संगीतकार और साहित्यकारों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को जज किया और 10 श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को मोमेंटो, पगड़ी, उपरना और शॉल से सम्मानित किया। समस्त प्रतिभागियों को शायराना उदयपुर की ओर से स्मृति चिह्न “पक्षियों के पानी परिंदे” उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।

कार्यक्रम समन्वयक मनोज आँचलिया ने बताया कि शायराना उदयपुर परिवार के श्रेष्ठ गायकों के साथ देशभक्ति आधारित म्यूजिक एल्बम तैयार की जाएगी, जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर दिया जाएगा।

मुख्य अतिथि के रूप में उपअधीक्षक पुलिस राजेंद्र जैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में वृक्षम मित्रम संस्था के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, अध्यक्षता ऐश्वर्या कॉलेज निदेशक सीमा सिंह और अन्य साहित्यकार व शिक्षाविद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन मनोज आँचलिया और गायिका आभा सिरसिकर ने किया, जिन्होंने प्रेम रस की गायकी और संगीत रागों का विश्लेषण प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like