कोटा, कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम से बताया कि 12 अगस्त 2025को ग्राम शम्भूपुरा मे विकास प्राधिकरण कोटा द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने के दौरानअतिक्रमणकारियों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस एंव K.D.A. कर्मचारीयों के साथ मारपीट की घटना की।थी। उक्तघटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में नान्ता थाना प्रभारी नवल किशोर शर्मा सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जिसमे कांस्टेबल रामकिशन, कर्मवीर, नरेन्द्र कुमार, प्रकाश चंद, मनोज कुमारऔर सुनिल कुमार को शामिल किया। गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए आज घटना में शामिल राकेश, नेवा लाल, हंसराज, बजरंग लाल, मोहन, रामदेव व महावीर गर्जर को गिरफ्तार किया है।