GMCH STORIES

मुंबई में सम्पन्न हुए ग़ज़ल कॉन्टेस्ट में ओसडन ग़ज़ल किंग और सुप्रिया बनी ग़ज़ल क्वीन।

( Read 1349 Times)

10 Sep 25
Share |
Print This Page

मुंबई में सम्पन्न हुए ग़ज़ल कॉन्टेस्ट में ओसडन ग़ज़ल किंग और सुप्रिया बनी ग़ज़ल क्वीन।

* मुंबई, मुंबई में पहली बार ग़ज़ल को प्रमोट करने के इरादे से ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स ने मेगा ग़ज़ल सिंगिंग कॉन्टेस्ट आयोजित किया, जिसके फिनाले में 20 गायकों ने अपनी गायिकी का हुनर दिखाया। वर्षों से नए टेलेंट को आगे लाने का काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार, लेखक निर्देशक देवेंद्र खन्ना ने वंदना असवानी और विशाल रासकार के सहयोग से इस शो का आयोजन किया। इस शो का उद्देश्य कराओके सिंगर को ट्रेंड कर लाइव शो तक ले जाना भी है।

शो की शुरुआत जैन समाज के लीजेंड गायक आयोजक बाबूलाल जी कोठारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई, इसी दौरान गायिका नीलम नारायण ने उनका हालिया रिलीज हुआ गणपति का गाना गा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। 

 इस शो में जहां जाने माने गीतकार सुधाकर शर्मा जी अतिथि के रूप में पहुंचे वही इनके साथ गायक संगीतकार कीर्ति अनुराग जी और सतीश देहरा जी भी विशेष रूप से पहुंचे। सुधाकर जी के बारे में जरूर बताना चाहेंगे कि ये हजारों गीत लिख चुके है और 187 गीत तो ये चुनरी पर ही लिख चुके है,जिसकी वजह से लोग इन्हें चुनरी गीतकार भी कहते है। ये सारेगमा रियल्टी शो के जूरी सदस्य भी रहे है। इन दिनों ये अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट रामचरित मानस पर काम कर रहे है, जिसके मुख्य गायक अमित कुमार है और संगीतकार सतीश देहरा है। कीर्ति जी और सतीश देहरा जी भी बतौर गायक संगीतकार अपनी एक खास पहचान रखते है। इनके अलावा एड मेकर किशोर यशोद जी, एसीपी संजय पाटिल सहित कई गणमान्य हस्तियां इस शो का हिस्सा बनी।

शो को विशेष सहयोग राज ज्योतिषी जोशी जी महाराज और मांगीलाल जी जैन जी का रहा।

ग़ज़ल किंग एंड क्वीन के फिनाले में जहां ग़ज़ल किंग ओसडन बने वहीं सुप्रिया ग़ज़ल क्वीन का खिताब जीतने में कामयाब रही। बाकी पुरुष गायकों में मुकुल माथुर जी, विशाल जी, दिलीप जी, शब्बीर जी, राजेंद्र लूथरा ने और महिला गायकों में आयशा जी, स्मिता जी मंजू जी कला जी ने भी अच्छा प्रयास किया। इस शो को जज करने के लिए जानेमाने गायक अतुल श्रीवास्तव, गायिका अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव और गायिका नीलम नारायण उपस्थित थे। इन्होंने कहा कि कुछ गायक जीत के काफी करीब थे, इसीलिए निर्णय लेने में हमें काफी मुश्किल हुई। बाकी हमारी और से सभी विनर है सभी को शुभकामनाएं।

 

कार्यक्रम में लोकप्रिय गायिका रचना चोपड़ा जी की दिवंगत माता जी को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। बता दे कि रचना जी ने इस शो के ऑडिशन को जज किया था, दो दिन पूर्व ही उनकी माता जी का निधन हो गया है। अंत में ग़ज़ल किंग एंड क्वीन को ट्रॉफी सर्टिफिकेट मेडल और गिफ्ट हैंपर दे कर उनका सम्मान किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागी गायकों को भी मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए।

शो को होस्ट किया वर्षा दागट जी ने।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like