राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

( Read 2860 Times)

16 Aug 25
Share |
Print This Page
राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

 

कोटा, राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय, कोटा में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि डॉ. नितिन शर्मा (फिज़ियोथेरेपिस्ट) ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरणविद् रमेश चौहान ने की जबकि विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा और गेस्ट ऑफ ऑनर पुस्तकालय अध्यक्ष गीतांजली मेडिकल कॉलेज के मधुसूदन शर्मा रहे। मंच संचालन वरिष्ठ पाठक के.बी. दीक्षित ने किया तथा कार्यक्रम का सफल प्रबंधन अजय सक्सेना, रोहित नामा और राम निवास धाकड़ ने किया।

इस अवसर पर पुस्तकालय सेवाओं में समर्पित गृह रक्षा स्वयंसेवकों, रात्रिकालीन चौकीदार तथा श्रेष्ठ पुस्तकालय कर्मियों को सम्मानित किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर यतिश सक्सेना एवं छीतर लाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।

उद्घाटन संबोधन में संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल झंडा फहराने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मचिंतन का अवसर है कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन कितनी ईमानदारी से कर रहे हैं। उन्होंने पुस्तकालय को जन-जागरण, शिक्षा और सांस्कृतिक विकास का केंद्र बताते हुए इसे नई पीढ़ी के लिए और सशक्त बनाने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि डॉ. नितिन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिक अक्सर अधिकारों की बात करते हैं, लेकिन कर्तव्यों को भूल जाते हैं। स्वस्थ शरीर और जागरूक मन ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति हैं।
अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता केवल राजनीतिक आज़ादी नहीं, बल्कि पर्यावरण, सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं की रक्षा का भी दायित्व है।
विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं दायित्वों के संतुलन पर बल दिया।
गेस्ट ऑफ ऑनर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि पुस्तकालय केवल किताबों का भंडार नहीं, बल्कि विचारों का संगम है, जहां से पाठक राष्ट्रीय चेतना प्राप्त करते हैं।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, कविताएं और विचार-विमर्श प्रस्तुत किए गए तथा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी ने एक समृद्ध, सशक्त और ज्ञान-आधारित भारत निर्माण का संकल्प लि


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like