निर्धारित दर से ज्यादा दर पर  शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने  कार्यवाही की

( Read 4791 Times)

14 Aug 25
Share |
Print This Page
निर्धारित दर से ज्यादा दर पर  शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने  कार्यवाही की

कोटा,आबकारी विभाग ने निर्धारित दर से ज्यादा दर पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। सूत्रों और प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष विनोद पारेता की कैथून वाली शराब की दुकान पर निर्धारित दर से ज्यादा दर पर शराब बेचने का मामले की लेकर झालावाड़ आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही की है। प्राप्त खबरों के अनुसार बियर की बोतल 250 तक की दर पर बेचे जाने की खबर है। इसी प्रकार अंता में बूंदी आबकारी की टीम ने भी शराब की दुकान पर कार्यवाही की है। बताया जाता है कि  झालावाड़ में भी कुछ स्थानों पर निर्धारित  दर से ज्यादा दर पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। इस मामले में कोटा के आबकारी विभाग के  अतिरिक्त कमिश्नर नरेश मालव से बात की तो उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग इस तरह की कार्यवाही करता रहता है आप को इस मामले की जानकारी लेनी है तो कोटा में डी ई ओ  भंवर लाल से ले सकते हैं। कोटा आबकारी विभाग के डी ई ओ  भंवर लाल से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है यह कार्यवाही बाहर की टीमों ने की है। झालावाड़ के आबकारी अधिकारी मुकेश प्रजापति से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। अफसोस कोटा में दूसरे  जिले की आबकारी टीम आकर कार्यवाही कर रही है और कोटा का आबकारी विभाग कुंभ  करन की नींद सो रहा है। जबकि यह जिम्मेदारी आबकारी अतिरिक्त कमिश्नर की है कि किस जिले की आबकारी विभाग की टीम काम करेगी। कोटा के अतिरिक्त  आबकारी कमिश्नर नरेश मालव के पास यह जानकारी नहीं थी कि किस ने कार्यवाही की है।जबकि इटावा से लेकर पूरे सुल्तान पुर  में शराब की निर्धारित दरों से ज्यादा दरों पर शराब बेचे जाने की खबर है।

*जयपुर में भी हुई कार्यवाही*

हेरिटेज जयपुर में की गई तीन दुकानों पर कार्रवाई, मदिरा की तय कीमत से अधिक दाम वसूलने पर कार्रवाई, बीयर की कीमत अधिक वसूलने पर तीन दुकानों पर कार्रवाई, कंपोजिट मदिरा दुकान नंबर 6 पर बोगस ग्राहक भेजकर की गई कार्रवाई, अनुज्ञाधारी कृष्ण अरोड़ा पर की गई कार्रवाई, बीयर की MRP 175 रुपए और वसूले गए 180 रुपए, दुकान पर बीयर की 34 बोतल अवधि पार मिली, साथ ही नौकरनामा भी उपलब्ध नहीं कराया गया, दुकान नंबर 1 अनुज्ञाधारी हर्ष साहू पर बोगस ग्राहक भेजकर कार्रवाई, यहां भी बियर की MRP से ज्यादा दाम वसूले गए, सेल्समैन ने उपलब्ध नहीं कराया नौकरनामा, दुकान में कई ब्रांड के प्रचार प्रसार के होर्डिंग्स मिले, अनुज्ञाधारी संदीप खंडेलवाल की दुकान में बीयर के MRP से अधिक दाम वसूले गए, यहां भी सेल्समैन ने उपलब्ध नहीं करवाया नौकरनामा, जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर देविका तोमर के निर्देशन में हुई कार्रवाई, सहायक आबकारी अधिकारी प्रदीप बिश्नोई और शिवकुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like