आदिवासी मीणा समाज आज सोमवार को कोटा कलेक्ट्री का करेगा घेराव

( Read 26437 Times)

04 Aug 25
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी 

कोटा। समता आंदोलन समिति द्वारा की गई जातिवादी टिप्पणी के विरुद्ध आदिवासी मीणा समाज ने कोटा में ज्ञापन सौंपा गया।  आदिवासी मीणा समाज स्थान समिति, कोटा द्वारा समता आंदोलन समिति की ओर से आदिवासी मीणा समाज को "आतंकी" एवं "हरामखोर" जैसे आपत्तिजनक और असंवैधानिक शब्दों से अपमानित करने के विरोध में पुलिस उप अधीक्षक (Dy. SP) श्री गंगा सहाय शर्मा को एफआईआर हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

 

यह ज्ञापन पूर्व अति. पुलिस अधीक्षक एवं अध्यक्ष आदिवासी मीणा समाज उत्थान समिति के पी. डी. मीणा के नेतृत्व में सौंपा। समाज ने इस कृत्य को न केवल जातीय द्वेष बल्कि संविधान व लोकतांत्रिक मर्यादाओं का खुला उल्लंघन बताते हुए दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।

 

ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष श्री पी. डी. मीणा, पूर्व सचिव श्री राधेश्याम मीणा, श्री एन. आर. चौधरी, श्री नेम सिंह मौर्य, श्री शंकरलाल मीणा, श्री अभयसिंह मीणा, श्री ब्रजमोहन मीणा, श्री मौजीराम मीणा, श्री भगवान सहाय मीणा, श्री दुलीचंद जाटव, श्री ओ. पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे ।

  मीणा समाज का आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव आज दोपहर 03:00 बजे कोटा में SC/ST समाज के विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

 

यह विरोध कार्यक्रम समाज की अस्मिता, सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए आयोजित किया जा रहा है ।। समाजबंधुओं एवं संगठनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस संघर्ष में भागीदार बनें


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like