कोटा, कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा की सख्ती के चलते क्षेत्र के लगभग दस अवैध शराब के अड्डों पर जलने वाली बत्ती अब गुल नजर आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौत्तम के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू की तो अवैध शराब तस्करों ने अवैध शराब तस्करी का धंधा इन दिनों बिल्कुल बंद कर दिया।
रेलवे कॉलोनी स्मैक मुक्त क्षेत्र
कोटा शहर का रेलवे कॉलोनी क्षेत्र अब स्मैक मुक्त हो गया है। रामस्वरूप मीणा ने रेलवे कॉलोनी थाना का चार्ज सम्हालने के बाद स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जिसके चलते स्मैक तस्कर रेलवे कॉलोनी का इलाका छोड़कर भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में स्मैक तस्करी का कारोबाबर पूरी तरह बंद है। कुछ लोग स्मैक पीने वाले है जो नयापुरा थाना क्षेत्र में स्मैक पीने जाते हैं। कुल मिलाकर कोटा में यह क्षेत्र स्मैक मुक्त बन चुका है।