कोटा,जुलाई। कोटा शहर के डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट राजेश टेलर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मोहर्रम के जुलुस में चाकूबाजी करने वाले बदमाश इरशाद खान को 17 जुलाई को गिरफ्तार किया था। आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए साहिल उर्फ बच्चा,महफूज और फ़रुद्दीन को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी अमृता दुहन ने जानकारी देते हुए बताया कि छह जून की रात को रेहान हुसैन अपने दोस्तों तोहिद, फरदीन, आरीफ, अमन के साथ मोहर्रम जुलुस देखने लाडपुरा कर्बला में गया था उस समय इरशाद व उसके दो साथी मोहर्रम देखने जा रहे थे उस समय इरशाद के कहासुनी हुई थी जिस पर इरशाद ने अपने साथियों के साथ बीच बचाव कराने आए तोहिद पर चाकुओं से हमला किया जिससे तोहिद के दोनों हाथो में चाकू की चोट लगी थी उसके बाद वो तीनो भीड में भाग गये थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुएडिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट राजेश टेलर के नेतृत्व में रामपुरा कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार ने एक पुलिस टीम का गठन किया जिसमे सहायक उप निरीक्षकसीताराम , हैड कांस्टेबल रामकेश,कांस्टेबल प्रहलाद,दुलीचंद,श्री प्रधान और गोरव को शामिल किए।इस।पुलिस टीम अन्य कार्यवाही करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।