के डी अब्बासी
कोटा / भव्या पब्लिकेशन संस्थान भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले राष्ट्रीय सम्मान में कोटा राजस्थान के कथाकार विजय जोशी को उनके समग्र कथा - साहित्य हेतु " मुंशी प्रेमचन्द राष्ट्रीय कथा सम्मान - 2025 " प्रदान किया जाएगा।
भव्या पब्लिकेशन संस्थान के निदेशक हेमराज कुर्मी के अनुसार हिन्दी साहित्य की विविध विधाओं में देश के ग्यारह साहित्यकारों को यह सम्मान संस्थान के चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण समारोह में दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय भोपाल, मध्य प्रदेश के सभागार में आगामी रविवार 13 जुलाई 2025 को प्रदान किया जाएगा। समारोह में पुरस्कृत सभी साहित्यकारों को सम्मान राशि, प्रशस्ति - पत्र, प्रतीक चिह्न , शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कथाकार विजय जोशी के अब तक दो हिन्दी उपन्यास - चीख़ते चौबारे, रिसते हुए रिश्ते, छह हिन्दी कहानी संग्रह - ख़ामोश गलियारे, केनवास के परे, कुहासे का सफ़र, बिंधे हुए रिश्ते, सुलगता मौन, वैकुण्ठगामी एवं अन्य कहानियाँ तथा एक हिन्दी बाल कहानी संग्रह - बदल गया मिंकू प्रकाशित हो चुके हैं।