GMCH STORIES

रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से यात्रियों की सुरक्षा सुदृढ

( Read 2396 Times)

07 Oct 21
Share |
Print This Page
रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से यात्रियों की सुरक्षा सुदृढ

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिये सदैव प्रयासरत् रहता है और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा जाता है। रेलवे सुरक्षा बल पूर्ण सजगता और मुस्तैदी के साथ कार्य कर यात्रियों तथा उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से दिनांक २६.०९.२१ को भीलवाडा स्टेशन पर सवारी गाडी संख्या ०४८०२, इंदौर-जोधपुर से भीलवाडा स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरी महिला यात्री को गाडी के रवाना होने के उपरान्त चढते समय पैर फिसलकर प्लेटफार्म और गाडी के बीच गिर गई थी, जिसे  रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल सुलोचना मीणा ने तुरन्त महिला को बाहर खींचकर उसकी जान बचाई। 
इसके साथ ही रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर दिनांक २२.०९.२०२१ को एक यात्री का मोबाइल चोरी होने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए यात्री के अताये हुलिये के आधार पर चोर को पकडा, जिसके पास से यात्री के चोरी हुये माबाईल कीमत १०,००० रू० को बरामद कर जीआरपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया। जिस पर जीआरपी द्वारा आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
दिनांक २३.०९.२१ को उनि. कंवरलाल मय सीआईबी टीम जोधपुर ने अवैध रूप से निजी यूजर आईडी से रेल टिकट बनाकर १०० से १५० रू बतौर कमीशन लेकर बेचने के जुर्म में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर १८९/२१ अंतर्गत धारा १४३ रेल अधिनियम की धारा के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया। दिनांक २८.०९.२१ को भीलवाडा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफ द्वारा सवारी गाडी संख्या ०२९९३, चेतक एक्सप्रेस के कोच बी/३ में सीट सं. ३३ पर यात्री के छूटे हुए दो मोबाईल फोन कीमत -१,४२,००० रू. को प्राप्त कर यात्री के आने पर सुपुर्द किया। 
रेलवे यात्रियों की सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल हमेशा तत्पर है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like