जैसलमेर, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही करने के उद्देश्य से 17 सितंबर 2025 से प्रदेशभर में ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जैसलमेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में भी ये शिविर आयोजित होंगे।
मुख्य सचिव, सुधांश पंत ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला कलक्टर्स के साथ वीसी लेते हुए कहा कि इन शिविरों के सफलतापूर्वक बेहतरीन ढंग से आयोजन में अपने-अपने जिलों में सभी जिला कलक्टर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने जिला कलक्टर को गंभीरतापूर्वक शिविर आयोजन में पूर्ण पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुए इन शिविरों के सफल संचालन एवं आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्हेांने शिविर से संबंधित समस्त विभागों को कार्यो के त्वरित सुसम्पादन के लिए पाबंद करते हुए लोगों को समयबद्वता के साथ धरातल पर वास्तविक लाभ प्रदान करवाया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि शिविरों के जरिये जरुरतमंदों को अधिकाधिक राहत पहुंचायी जा सकें।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उनके गांव में ही उपलब्ध कराया जाएगा। शिविरों में मुख्य रूप से 16 विभागों से संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करें, ताकि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान की जा सके।
ग्रामीण सेवा शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे
राजस्व विभाग
- लंबित फार्मर रजिस्ट्री का पूर्णकरण
- किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाना
- राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की तामिली
- कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करना
- सहमति से विभाजन
- नामांतकरण
- मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करना
- भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के शुद्धिकरण के प्रकरण
ग्रामीण विकास विभाग
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 10,000 बीपीएल परिवारों का सर्वे
- सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों का क्रियान्वयन (जैसे स्कूलों की मरम्मत)
पंचायती राज विभाग
- स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टों का वितरण
- मिशन हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण
- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्य
- क्षतिग्रस्त स्कूलों, आंगनबाड़ियों व सड़कों के सुधार के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की गाइडलाइन अनुसार प्रस्ताव तैयार करना
वन विभाग
- वृक्षारोपण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
- मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य
- महिलाओं की जांच
- बच्चों का टीकाकरण
- टीबी मुक्त भारत अभियान
- पीएमजेएवाई कार्ड निर्माण
पशुपालन विभाग
- पशु स्वास्थ्य शिविर
- मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
- पशु का टीकाकरण
ऊर्जा विभाग
- बिजली के झुलते तारों को खिंचवाना
- बिल संबंधी शिकायतों का समाधान
कृषि विभाग
- बीज मिनीकिट वितरण
आयोजना विभाग
- प्रधानमंत्री जनधन योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- जनआधार योजना
जनजाति एवं क्षेत्रीय विकास विभाग
- आदि कर्मयोगी अभियान के बिन्दुओं का क्रियान्वयन
खाद्य विभाग
- एनएफएसए लंबित
...