जैसलमेर। सत्र 202526 में राज्य की समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (¼ITIs½ में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्(~¼NCVT½ एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्¼SCVT½ योजनान्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदो पर प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E-Mitra कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अतिंम तिथि 25 सितम्बर है। आवेदन फार्म एवं मूल दस्तावेज कार्यालय में जमा करवानी तिथि दिनांक 26 सितम्बर को सायं 05.00 तक जमा करवा सकते है प्राप्त आवेदन फार्मो के प्रवेश दिनांक 29 सितम्बर को मेरिट अनुसार किये जायेगे।
औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर के उपनिदेशक मनमोहन चौहान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी व्यवसायों क्रमशः- विद्युतकार, वायरमैन, फिटर, मेेकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मेकेनिक ,सोलर टेक्निशियन, आर0ए0सी, वेल्डर, प्लम्बर, फ्रन्ट ऑफिस असिस्टेंट एवं कोपा व्यवसायों में आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी E-Mitra कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने ने बताया कि इस समंध में प्रवेश के लिए विभिन्न व्यवसायों की प्रवेश योग्यता कक्षा 8वीं , 10वीं कक्षा उर्त्तीण होनी चाहिए। इसके साथ ही विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश समंधी विस्तृत सूचनाएं एवं प्रवेश विवरणिका विभाग की वेबसाईट http://liveligoods.rajasthan.gov.in तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी उपलब्ध हैं।विभिन्न व्यवसायों मे प्रवेश संबंधी महिला अभ्यर्थीयों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।