जैसलमेर, जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने गुरुवार रात्रि को ग्राम पंचायत म्याजलार में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने चौपाल में आए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया एवं उनकी शिकायतों, आवश्यकताओं व सुझावों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए, संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही नियमानुसार उचित समाधान के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं जरूरतमंदों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं रात्रि चौपालों में बेझिझक रखें, ताकि प्रशासन उनकी गंभीरता को समझते हुए नियमानुसार उचित व शीघ्र समाधान सुनिश्चित कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने एवं जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए रात्रि चौपालों एवं जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।
चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों ने पानी व बिजली के कनेक्शन एवं आपूर्ति, वोल्टेज, विद्युत कटौती, पेयजल समस्या, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, मार्ग खुलवाने, अवैध कब्जा, पट्टा संबंधी, अतिक्रमण हटाने, तारबंदी सहित अन्य समस्याओं की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट किया गया। कलक्टर ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं का त्वरित व संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को राहत मिले।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रोहित वर्मा, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व, जलदाय, पंचायतीराज, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।