जैसलमेर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जैसलमेर में सहायक निदेशक प्रवीण प्रकाश चौहान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी समेकित कनिष्ठ सहायक ओमपंवार, कम्प्यूटर ऑपरेटर शुभम सोनी, डॉ. उमेश शर्मा, उपेन्द्रसिंह, सहायककर्मी किशोर मराज शर्मा, रईश खां, एवं समाजसेवी शौभसिंह रावलोत उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सहायक निदेशक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमें देश की आजादी के लिए किए गए बलिदानों को स्मरण करने एवं राष्ट्र निर्माण में अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है।
इसके अतिरिक्त, स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के अंतर्गत जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में प्रभारी अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वज वंदन किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया गया।