जैसलमेर: स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत आज बुधवार को प्रातः गड़ीसर सरोवर से हनुमान चौराहे तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इस यात्रा को जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा यात्रा के दौरान जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, खिलाड़ी, युवा, स्काउट-गाइड, कार्मिक तथा बड़ी संख्या में आमजन ने बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया सभी प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। यात्रा के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नारों एवं गीतों ने समूचे वातावरण को देश प्रेम की भावना से सराबोर कर दिया।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना एवं जनसहभागिता के माध्यम से “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाना है उन्होंने आमजन से इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि “तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारी आज़ादी का प्रतीक, हमारे बलिदानों की याद एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश है।” उन्होंने सभी नागरिकों से “हर घर तिरंगा” अभियान में भाग लेकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम एवं कर्तव्य को प्रदर्शित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रश्मि रानी, नगरपरिषद आयुक्त, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा, विक्रमसिंह नाचना, कंवराजसिंह चौहान, अरुण पुरोहित, सुशील व्यास, सवाईसिंह गोगली, बाबूलाल शर्मा, सिकन्दर गाडीवान, शिक्षाविद्, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्थाएं इत्यादि उपस्थित रही।
यात्रा का समापन हनुमान चौराहे पर हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों ने मिलकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयकारे लगाकर एवं शपथ लेकर कर देश को समर्पण एवं राष्ट्रभक्ति भावना का प्रदर्शन किया।