जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने सोमवार को उपखंड कार्यालय, भणियाणा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में जनसुनवाई रजिस्टर, नामांतरण प्रकरण, लंबित प्रकरणों की स्थिति, राजस्व वसूली, पट्टे वितरण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति सहित विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़े राजस्व प्रकरणों को निश्चित समय सीमा में प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन इत्यादि से संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से लेने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य सुनिश्चित किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के आमजन को समय पर राहत एवं सेवाएं प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।