GMCH STORIES

जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति एवं वित्तीय साक्षरता के लिए आयोजित हुआ जन सुरक्षा शिविर

( Read 1332 Times)

12 Sep 25
Share |
Print This Page

 

जैसलमेर  जिले केे लखा एवं बडली नाथूसर ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति एवं वित्तीय साक्षरता हेतु जन सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में कमल सिंह खींची प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, जैसलमेर ने निरीक्षण किया।

इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम सरपंच, बैंकों के शाखा प्रबंधकों सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। साथ ही इस शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना, पीएमजेडीवाय खातों में री-केवायसी, नॉमिनेशन तथा बढ़ते साइबर फ्राड के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा गया। इस कैम्प का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करना था।

इस कैम्प के आयोजन से ग्रामीणों को अपने जीवन को बेहतर बनाने में बहुत बडी सहायता मिलेगी। साथ ही अग्रणी जिला बैंक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार 12 सितम्बर ग्राम पंचायत ं लोरडीसर-ग्राम पंचायत (फतेहगढ ब्लॉक) ,आईसीआईसीआई लखा एवं बारठ का गांव - ग्राम पंचायत (सांकडा ब्लॉक), आरजीबी उजला में विभिन्न बैंकों द्वारा शिविर लगाए जाएंगे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like