जैसलमेर, राजस्थान में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान 9 अगस्त (रक्षाबंधन) से 15 सितंबर (अभियंता दिवस) तक चलाया जा रहा है। यह अभियान राज्य के 19 जिलों में संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य चयनित शहरों में 7 किलोमीटर की शहरी सड़क को आदर्श सुरक्षित सड़क मार्ग के रूप में विकसित करना है। इसके तहत सड़क मार्गों का सुरक्षा मानकों के अनुसार निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया जा रहा है।
इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना ¼NSS½] राष्ट्रीय कैडेट कोर ¼NCC½] रोवर्स-रेंजर्स इकाइयों एवं महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। चयनित छात्रों द्वारा सड़कों का सतत निरीक्षण व रिपोर्टिंग की जा रही है। राज्य के 33 जिलों में चयनित महिला अभियंता मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। यह अभियान युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति व्यवहारिक जागरूकता उत्पन्न करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।
एस.वी.के. महाविद्यालय में आयोजित हुआ भव्य समारोह
आज मंगलवार को जैसलमेर शहर के एस.वी.के. महाविद्यालय में सुसमा अभियान (सड़क सुरक्षा सप्ताह और मॉनिटरिंग अभियान) के तहत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 08रू15 बजे मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री के नेतृत्व में चयनित सड़क मार्ग के निरीक्षण एवं मूल्यांकन से हुई। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता जैसलमेर सुरेंद्र मोहन वर्मा, देवाराम विश्नोई, सुनील गहलोत अधीक्षण अभियंता (गुण नियंत्रण) एवं वेदप्रकाश उपाध्याय, अधिशाषी अभियंता (गुण नियंत्रण) उपस्थित रहे। टीम द्वारा सड़क की गुणवत्ता का परीक्षण निर्धारित चेकलिस्ट के आधार पर किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एवं रोवर्स-रेंजर्स इकाइयों के छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं जन-जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में छात्राओं को ब्रांडेड हेलमेट वितरित किए गए, जिससे सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी सजगता और जागरूकता को प्रोत्साहन मिला।
समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन, एवं युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के महत्व को आमजन विशेषकर युवा वर्ग तक प्रभावी रूप से पहुंचाना रहा।
मुख्य अभियंता ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण निर्माण की सराहना
सुसमा अभियान के अंतर्गत आज एस.वी.के. महाविद्यालय परिसर से संबंधित चयनित सड़क मार्ग का निरीक्षण मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री के नेतृत्व में किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यह सड़क शहरवासियों के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है। नागरिक इस मार्ग का अवलोकन करें और इसका सुखद अनुभव लें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य नागरिक सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने निर्माण एजेंसी को बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बधाई दी।
कार्यक्रम में मंच संचालन एवं संयोजन में सरला कुमारी (शारीरिक शिक्षक), डॉ. ममता शर्मा (सहायक आचार्य, हिंदी), मनीषा छंगानी (गायत्री भवन) एवं कीर्तिका परासर (सी.ओ. स्काउट गाइड, जिला जैसलमेर) की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसलमेर के एस एम वर्मा अधीक्षण अभियंता वृत जैसलमेर, सुरेश शर्मा अधीक्षण अभियंता गुण नियंत्रण वृत बाडमेर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
--000--