(06 अगस्त 2025 को उदयपुर में राज्य स्तरीय कंसल्टेशन के आयोजन सहित पुस्तक होप रिस्टॉर्ड का होगा विमोचन)
उदयपुर l बालश्रम एवं मानव दुर्व्यापार की रोकथाम विषय पर राज्य स्तरीय कंसल्टेशन (होप रिस्टॉर्ड) एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम दिनांक 06 अगस्त 2025 (बुधवार) को प्रात: 10 से 01 बजे तक शहर के प्रतापनगर स्थित जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्व्यापीठ के ऑडिटोरियम में गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्व्यापीठ के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा l
इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के निदेशक एवं बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया की कंसल्टेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार प्रियंक क़ानूनगो होगे वही विशिष्ठ अतिथि जस्टिस विजय व्यास, पूर्व न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय होंगे एवं अध्यक्षता प्रो. कर्नल वी. वी. सारंगदेवोत, कुलपति राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर करेंगे l
कार्यक्रम में पूरे राष्ट्र से विषय विशेषज्ञ, विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि, पुलिस विभाग, सरकारी एवं स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधि के साथ विधि एवं समाज सेवा के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे l