अहमदाबाद, राज भा फिल्म्स को क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2025 में प्रतिष्ठित “फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया, जो नारायणी हाइट्स, अहमदाबाद में आयोजित हुआ।
यह अवॉर्ड प्रोडक्शन हाउस की ओर से श्री राजेंद्रसिंह राठौर ने प्राप्त किया। यह सम्मान राज भा फिल्म्स की रचनात्मक उत्कृष्टता, प्रभावशाली कहानी कहने की कला और भारतीय फिल्म उद्योग में उसके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देता है।
इस समारोह की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि थे माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कुंवरजी बावलिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे श्री दिलीप संघानी (चेयरमैन – इफको), प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्री शरमन जोशी, और क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स के अध्यक्ष श्री हेतल ठक्कर।
अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री राजेंद्रसिंह राठौर ने कहा, “यह अवॉर्ड हमारे लिए एक सच्चा सम्मान है और यह हमारी टीम के उस जुनून और प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत हम सार्थक सिनेमा का निर्माण करते हैं। हम आगे भी दर्शकों के लिए नवोन्मेषी और प्रेरणादायक कहानियाँ लाने की अपनी यात्रा जारी रखने की उम्मीद करते हैं।”
राज भा फिल्म्स भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक उभरता हुआ नाम बनकर सामने आया है, जो रचनात्मकता और गहरे सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव को जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।