उदयपुर , समभाव , सद्भाव तथा मैत्रीभाव जैसे सदगुणों से एक स्वस्थ,समरस तथा समृद्ध समाज का निर्माण होता है। यह विचार विद्या भवन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ अनिल ने संस्था में आयोजित " मित्रता निर्माण सप्ताह ( फ्रेंडशिप बिल्डिंग वीक) के समापन समारोह में व्यक्त किए।
डॉ अनिल ने कहा कि विगत ग्यारह वर्षों से संस्था में " प्रथम नाम प्रथम" की व्यवस्था हैं । इसके तहत प्राध्यापकों,कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के प्रथम नाम से ही समस्त कार्य किए जाते है। नाम पट्टिका तथा उपस्थिति रजिस्टरों में भी प्रथम नाम ही लिखा जाता है। यह समरस समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है
कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापक नितिन ने कहा कि विद्यार्थियों के मध्य मैत्री भाव विकसित हो,कोई अपने को अलग थलग नहीं माने, सीनियर जूनियर के बजाय बड़ा भाई, बड़ी बहन तथा छोटा भाई, छोटी बहन के रूप में परस्पर संबंध हो तो हर विद्यार्थी खुशनुमा माहौल बनाते हुए अपने व्यक्तित्व को श्रेष्ठ बना सकता है।
इस अवसर पर समभाव , सद्भाव तथा मैत्रीभाव विषय पर आयोजित आलेख तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई। विजता विद्यार्थियों
समकीत , नैंसी, सुमेधा ,प्रवीण, आदित्य, साक्षी , दीपेश , महिका, विश्वराज,मोहित , काफ़शा को पुरस्कार प्रदान किए गए।
संकाय सदस्यों जय , रमेश, प्रियंका, राधाकृष्ण, दर्शना, रघुवीर, कमलेश नीरज ने भी विचार व्यक्त किए