GMCH STORIES

यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन का सामाजिक उत्थान एवं सद्भावना के प्रति संकल्प

( Read 5539 Times)

31 Aug 25
Share |
Print This Page

यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन का सामाजिक उत्थान एवं सद्भावना के प्रति संकल्प

जयपुर – यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन सामाजिक उत्थान, सद्भावना और समरसता के लिए निरंतर कार्यरत है। यह संस्था “वासुदेव कुटुंबकम्” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए धर्मनिरपेक्ष, गैर-राजनीतिक एवं रोजगारमूलक दृष्टिकोण से विश्वभर में जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने हेतु सेवा कार्य कर रही है।

संस्थान के व्यवस्थापक एवं संस्थापक मेघराज सिंह रॉयल हैं। उनके नेतृत्व में यह फाउंडेशन संचालित हो रहा है। निदेशक शक्ति सिंह, ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह शेखावत तथा निदेशक एवं सलाहकार डॉ. विक्रांत तोमर इसके महत्वपूर्ण पदाधिकारी हैं।

आज जयपुर में सॉफ्ट हॉकी इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल, डॉ. गजेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में, डॉ. रमेश सिंह, साहब इंद्रजीत सिंह शेखावत और अन्य पदाधिकारियों के साथ फाउंडेशन से मिला। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह भी उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन और सॉफ्ट हॉकी इंडिया के बीच एक औपचारिक समझौता (MoU) होगा, जिसके तहत “खेलो इंडिया” कार्यक्रम को अधिक से अधिक बच्चों तक पहुँचाया जाएगा। विशेष रूप से उन बच्चों को हॉकी किट और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

निदेशक शक्ति सिंह ने जानकारी दी कि संस्था गरीब विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित विद्यालयों में शिक्षा दिलाने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन देने तथा जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादियाँ निःशुल्क आयोजित करने का कार्य कर रही है।

इसके अलावा, संस्था ने हाल ही में होटल एवं टूरिज्म प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होटल उद्योग में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि सॉफ्ट हॉकी इंडिया इन विद्यार्थियों के साथ संवाद करेगी और जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के माध्यम से बिना किसी शुल्क के डिग्री प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like