उदयपुर एमपीयूटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. ऋषि उपाध्याय की 36वीं जयंति पर सीटीएई महाविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को चौथा विशाल रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। आयोजन सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि शिविर का शुभारंभ शहर विधायक ताराचंद जैन, एमपीयूटी के पूर्व कुलपति प्रो. एन.एस. राठौड़, प्रो. उमाशंकर शर्मा, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रिति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रो. दरियावर सिंह चुण्डावत, समाजसेवी जगदीश राज श्रीमाली, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड, जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड ने स्व. उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
शिविर में युवाओं ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया और 121 युवाओं ने रक्तदान किया व 250 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भविष्य में आवश्यकता होने पर रक्तदान देने का संकल्प लिया। शिविर समाप्ति के बाद भी रक्तदाता आते रहे। रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा उपरणा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुर्यप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि शिविर में युवा रक्तदाता वाहिनी के संयोजक रोहित जोशी, महाराणा भोपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम के डॉ. वंदना छाबडा, डॉ. सैयद् शाहबाज, डॉ. सेयनु, ज्योति आमेटा, प्रतिक पाटीदार, मनीषा पंवार, पल्लवी डामोर ने अपनी सेवाए दी।
इस अवसर पर डॉ. रामकृपा शर्मा, डॉ. विवेक कटारा, दिनेश श्रीमाली, नरेन्द्र पालीवाल , गिरधारीलाल कुमावत, अजय सिंह पहल, प्रो. बालुदान सिंह बारहठ, पंकज शर्मा, दीपक शर्मा, शिप्रा उपाध्याय, मगन जोशी, प्रो. विमल शर्मा, जयकिशन चौबे, अजय पोरवाल, महामंत्री पंकज बोराणा, मयुरध्वज सिंह, हिमांशु चौधरी , गौरव प्रताप सिंह, कृष्णकांत कुमावत, सुरेश श्रीमाली, केजी मुंदडा, अशोक शर्मा, अशोक चौधरी, राकेश जोशी, नवनीत चतुर्वेदी, नवल सिंह चुण्डावत, दिलिप सिंह यादव, सुरेश रावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।