GMCH STORIES

विद्यापीठ एवं वन इंडिया इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जयपुर के बीच हुआ एमओयू

( Read 7512 Times)

30 Aug 25
Share |
Print This Page
विद्यापीठ एवं वन इंडिया इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जयपुर के बीच हुआ एमओयू

उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं वन इंडिया इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जयपुर के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ। कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि यह समझौता राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा स्किल इंडिया मिशन के अनुरूप युवाओं की रोजगारपरक कौशल वृद्धि और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। युवाओं के कौशल विकास व क्षमता निर्माण की दिशा में संस्थान यह  बड़ा कदम उठाया है। संयुक्त एमओयू पर विद्यापीठ की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, प्रो. जीएम मेहता, डॉ. हेमंत साहू एवं वन इंडिया इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से विक्रम सिंह चिराणा , राम सिंह गोरा , रामचन्द्र भुरी ने हस्ताक्षर किए।
इन विषयों पर बनी सहमति:-
एमओयू के तहत दोनों संस्थानों के बीच वर्ष में कम से कम एक राष्ट्रीय संगोष्ठी करने, एक सप्ताह से लेकर एक माह तक का फैकल्टी, विद्यार्थी एक्सचेंज प्रोग्राम, शौधार्थियों का आदान प्रदान, कौशल विकास के साझा प्रोग्राम पर सहमति बनी।
समझौते का उद्देश्य
इस समझौते के माध्यम से विद्यापीठ और ओआईटी संस्थान मिलकर विभिन्न कौशल विकास परियोजनाओं का संचालन करेंगे। इन परियोजनाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के साथ-साथ कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत मिलने वाले सहयोग से लागू किया जाएगा।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना:
इस समझौते का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि ओआईटी संस्थान की मदद से विद्यापीठ परिसर में एक अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
यह केंद्र छात्रों और समुदाय को नवीनतम तकनीकी ज्ञान, उद्योग आधारित प्रशिक्षण और आधुनिक कौशल उपलब्ध कराएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं की रोजगारपरक कौशल वृद्धि तथा क्षमता निर्माण करना है, ताकि वे बदलते औद्योगिक और व्यावसायिक परिदृश्य में सफल हो सकें।
इस अवसर पर डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. धमेन्द्र राजौरा सहित संकाय सदस्य उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like