उदयपुर | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) में जुलाई सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 अगस्त तक जारी रहेगी। स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान, पुस्तकालय विज्ञान, पत्रकारिता तथा स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, हिंदी, इतिहास, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, राजस्थानी, गणित, शिक्षा, वाणिज्य, समाजशास्त्र, भूगोल, कंप्यूटर विज्ञान और एमबीए में दाखिले किए जाएंगे।
क्षेत्रीय केंद्र की निदेशक डॉ. रश्मि बोहरा के अनुसार, विश्वविद्यालय में संस्कृति एवं पर्यटन, जल संग्रहण, मास कम्युनिकेशन, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, योग विज्ञान सहित विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज में भी प्रवेश चल रहे हैं।