दसवीं पास महिलाओं के लिए खुला आत्मनिर्भरता का रास्ता

( Read 11220 Times)

14 Aug 25
Share |
Print This Page

दसवीं पास महिलाओं के लिए खुला आत्मनिर्भरता का रास्ता

उदयपुर — राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, प्रतापनगर में सत्र 2025-26 के लिए रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां प्रशिक्षण लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

प्राचार्य खुरशीदा बानु ने बताया कि संस्थान में टेक्सटाइल डिजाइन, इंटीरियर डेकोरेशन और ब्यूटी कल्चर जैसे तीन प्रमुख नॉन-इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं। इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है, जबकि आयु सीमा तय नहीं की गई है।

आवेदन गुरुवार दोपहर 12 बजे तक संस्थान कार्यालय से लेकर मूल दस्तावेजों सहित जमा कराने होंगे। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा और प्रत्येक कोर्स में 40 सीटें स्वीकृत हैं।

भीलवाड़ा के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का भवन निर्माणाधीन है, लेकिन वर्तमान में भीलवाड़ा आईटीआई कैंप, उदयपुर से कॉस्टयूम डिजाइनिंग एवं ड्रेस मेकिंग, फैशन एंड अपैरल डिजाइन के डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like