GMCH STORIES

सीसीएएस के विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण 

( Read 5093 Times)

02 Aug 25
Share |
Print This Page

सीसीएएस के विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण 

हरयालो राजस्थान  अभियान के तहत  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक  सामुदायिक  एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों व आचार्यो ने चयनित ग्राम हिंता, प. स. भिंडर  में  दिनांक 02/08/2025 को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. धृति सोलंकी ने वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  महाविद्यालय  के  छात्र - छात्राओं के साथ-साथ डॉ. सुमन औदीच्य,डॉ.  राजश्री उपाध्याय, डॉ. सरला लखावत, ने ग्राम हिंता में कदम , नीम, गुलमोहर, करंज  आदि के 100 पौधो का रोपण किया । कार्यक्रम का आयोजन  डाॅ. सुमित्रा मीणा  और डॉ मोनिका राय  ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like