उदयपुर : शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व बड़े उत्साह एवं वेदोक्त रीति से मनाया गया। यहाँ सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रुप से गुरु का अंगुष्ठपूजन कर नारियल, पुष्प एवं कलम भेंट कर गुरुजनों का सम्मान किया। इस अनुष्ठान में 100 से अधिक छात्रों की भागीदारी मनमोहक व मंत्रा मुग्ध करने वाली थी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर कर्नल एस. एस. सारंगदेवोत (वाइस चांसलर जनार्दन राय नागर राजस्थान, विद्यापीठ), डॉ. वीनस व्यास (मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष, श्रमजीवी कॉलेज) तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर कर्नल एस. एस. सारंगदेवोत ने छात्रों को गुरू शिष्य परंपरा के महत्व के बारे में बताया व भारतीय संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा देने के लिए सी.पी.एस. की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।
विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर आशीर्वाद देते हुए विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्रों को गुरू शिष्य परंपरा को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा नीट यूजी में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रशासकीय निदेशक - श्री अनिल शर्मा, निदेशक - डॉ. दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक - श्री विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्राचार्या - श्रीमती पूनम राठौड़, प्रशासक-श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका - श्रीमती कृष्णा शक्तावत उपस्थित थे। समारोह का समापन प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।