दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में त्रिदिवसीय संगम: एम. यू. एन. - 2025 का आयोजन दिनांक 11 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक विद्यालय परिसर में किया जा रहा है। विद्यार्थियों को मॉडल यूनाइटेड नेशंस के अंतर्गत आने वाले समस्त देशों के प्रतिनिधियों के मध्य विश्व व्यापी विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श, समन्वय तथा समाधान की प्रक्रिया से अवगत कराने, विद्यार्थियों में विभिन्न समस्याओं व मुद्दों पर अपने विचारों की तार्किक अभिव्यक्ति हेतु तथा उनमें आत्मविश्वास पूर्वक वाक् कौशल के विकास हेतु यह सशक्त व प्रभावी मंच प्रदान किया जा रहा है। प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उदयपुर संभाग से 40 से अधिक विद्यालयों से 250 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। संगम- एम. यू. एन. में तीन दिवसीय कार्यक्रम हेतु विविध वैश्विक विषयों पर चर्चा के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इसकी कार्य प्रणाली के संचालन हेतु दिल्ली से विशेषज्ञों का एक अत्यंत कुशल व प्रशिक्षित दल आ रहा है, जिन्हें सौ से अधिक एम यू एन में प्रतिभागिता का अनुभव प्राप्त है। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करवाने में यंग गैजेट की अहम भूमिका रहेगी। प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शाला में 25 शिक्षक तथा 25 पूर्व छात्रों की एक टीम पूर्ण रूप से तैयार है।
शाला के प्रो. वाइस चेयरमेन श्री गोविंद अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा शाला स्तर पर छात्रों को भविष्य में नेतृत्व करने के लिये तैयार किया जाता है।