, शुक्रवार को नीरजा मोदी में छात्रों ने देश भक्ति गीत गाकर देश भक्ति भावना का परिचय दिया। विद्यालय में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में तथा देश में अहिंसा व शांति की स्थापना के लिए देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के सभी छात्रों एवं अध्यापकों ने एक स्वर में वंदे मातरम की गूंज से परिसर को गुंजायमान कर दिया।
चेयरमैन डॉ महेंद्र सोजतिया ने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि देशभक्ति गीतों के माध्यम से देशभक्ति की भावना तो जागृत होती ही है साथ ही ये गीत लोगों में भेदभाव को दूर कर एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश भी देते हैं। इन देशभक्ति गीतों से देश के नागरिकों में देश के प्रति निष्ठा, प्यार और सौहार्द की भावना विकसित होती है।
निदेशिका साक्षी सोजतिया ने कहा कि देश की संस्कृति एवं सभ्यता की सुरक्षा के लिए आने वाले युवा पीढ़ी को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है इसका सबसे अच्छा माध्यम है देशभक्ति गीत। उन्होंने यह भी कहा कि हर वह नागरिक सच्चा देशभक्त है जो बिना किसी शर्त के राष्ट्र का सम्मान और समर्थन करता है।