GMCH STORIES

सिट्रॉएन इंडिया की एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी

( Read 7030 Times)

02 Sep 25
Share |
Print This Page

सिट्रॉएन इंडिया की एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी
उदयपुर : वाहन स्वामित्व को सरल बनाने और ग्राहकों और डीलरों दोनों के लिए वित्तीय पहुँच बढ़ाने के साझा दृष्टिकोण के साथ सिट्रॉएन इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ खुदरा और डीलर वित्त समाधान प्रदान करने के लिए भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। यह रणनीतिक कदम स्टेलंटिस-एचडीएफसी गठबंधन को और मजबूत करता है, जिससे एचडीएफसी बैंक भारत में जीप, मासेराती और अब सिट्रॉएन सहित सभी स्टेलंटिस ब्रांडों के लिए एकमात्र पसंदीदा वित्तपोषक बन गया है। इस समझौता ज्ञापन पर स्टेलंटिस इंडिया के बिजनेस हेड और डायरेक्टर - स्ट्रेटेजिक  पार्टनरशिप्स  & इंस्टीटूशनल  बिज़नेस, श्री शिशिर मिश्रा और एचडीएफसी बैंक के बिजनेस हेड - ऑटो लोन, इन्वेंट्री फाइनेंस और टू-व्हीलर लोन, श्री अखिलेश कुमार रॉय ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर स्टेलंटिस इंडिया और एचडीएफसी बैंक के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

 स्टेलेंटिस इंडिया के बिज़नेस हेड और डायरेक्टर – स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप्स एंड इंस्टीट्यूशनल बिज़नेस, शिशिर मिश्रा ने कहा कि कार खरीदने के सफ़र में फ़ाइनेंसिंग एक अहम भूमिका निभाती है। नए ज़माने के ग्राहक अपनी जीवनशैली और सुविधा के अनुरूप स्मार्ट, लचीले फ़ाइनेंसिंग समाधानों की तलाश में तेज़ी से बढ़ रहे हैं। वे अपनी कार खरीदने के सफ़र में गति, पारदर्शिता और सुविधा को महत्व देते हैं, जिससे नए फ़ाइनेंस विकल्प उनके लिए एक अहम फ़ैसला लेने वाले कारक बन जाते हैं। सिट्रॉएन में हम अपने ग्राहकों और पार्टनर्स के लिए मोबिलिटी को ज़्यादा सुलभ और सहज बनाने में विश्वास करते हैं। एचडीएफसी बैंक के साथ यह साझेदारी न केवल हमारे फ़ाइनेंसिंग इकोसिस्टम को मज़बूत करती है बल्कि सभी टचपॉइंट्स पर समग्र, सुविधाजनक और विश्वसनीय अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करती है। एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड – रिटेल एसेट्स, श्री अरविंद वोहरा ने कहा कि हमें सिट्रॉएन के साथ एक सरल ऑटो-फ़ाइनेंसिंग सफ़र की पेशकश करने पर खुशी है। एचडीएफसी बैंक का विशाल भौगोलिक क्षेत्र, उपभोक्ता-केंद्रित बैंकिंग उत्पाद और मज़बूत क्रेडिट इंटेलिजेंस क्षमताएँ एक तेज़ और सुविधाजनक ऑटो स्वामित्व सफ़र को संभव बनाएँगी। एचडीएफसी बैंक की व्यापक पैन -इंडिया पहुँच और दो दशकों से अधिक समय से सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल फाइनेंसरों में से एक के रूप में सिद्ध विरासत के साथ, यह गठजोड़ सिट्रॉएन ग्राहकों और डीलर भागीदारों दोनों को मजबूत वित्तीय सहायता प्रदान करता है। ग्राहकों के लिए यह साझेदारी प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ बढ़ी हुई सुविधा और पहुँच प्रदान करती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like