उदयपुर, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 2025 आबकारी भवन उदयपुर में समारोहपूर्वक उमंग, उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने आबकारी भवन मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रीयता, सेवाभाव एवं स्वास्थ्य का संदेश दिया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते द्वारा ध्वजारोहण किया। इसके बाद आबकारी निरोधक दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं सलामी दी गई। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए आबकारी आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों का स्मरण करते हुए सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए सेवाभाव के साथ अपने माता-पिता की सेवा करते हुए कर्त्तव्यपथ पर अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वस्थ बने रहने के लिए स्वास्थ्य की उचित देखभाल की बात भी कही। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत, वित्तिय सलाहकार सुनीता विजय, आबकारी उपायुक्त ईपीएफ प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत, जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
--00--