GMCH STORIES

भारतीय बास्केटबाल में छाया भीलवाड़ा का दीपक चौधरी लाया गोल्ड मेडल

( Read 3788 Times)

23 Nov 21
Share |
Print This Page

भारतीय बास्केटबाल में छाया भीलवाड़ा का दीपक चौधरी लाया गोल्ड मेडल

भीलवाड़ा -  अभी हाल ही में हुई 6 साउथ एशियन बास्केटबाल चैम्पियनशीप ढ़ाका (बांग्लादेश) में आयोजित हुई है। इस प्रतियोगिता में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीप टीमों ने भाग लिया। इसमें भारत के बास्केटबाल खिलाड़ियों ने अपना खेल दिखाकर सबको हराते हुये गोल्ड मेडल जीता।
          बड़ी खुशी की बात है कि इस भारतीय बास्केटबाल टीम में राजस्थान के दो खिलाड़ी दीपक चौधरी व पीयूष मीणा भी थे। दीपक चौधरी भीलवाड़ा का ही खिलाड़ी है। दीपक ने भीलवाड़ा टीम में यूथ, जूनियर व सीनियर कई प्रतियोगिता खेली है। अभी खेल कोटे से रेल्वे में कार्यरत है। दीपक चौधरी ने नगर परिषद्, बास्केटबाल स्टेडियम में ही इस मुकाम पर पहुंचने के लिये सुबह से शाम तक अभ्यास किया।
          आज ढ़ाका (बांग्लादेश) में गोल्ड मेडल जीतकर आने पर जिला बास्केटबाल संघ द्वारा आज स्वागत किया गया। इस अच्छे खेल का श्रेय दीपक चौधरी ने भीलवाड़ा बास्केटबाल के भीष्म पितामह व जिला सांघ के सचिव प्यारेलाल खोईवाल, जिलासंघ के अध्यक्ष व मार्गदर्शक अजय भण्डारी, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच मोहित भण्डारी, प्रेरणा स्त्रोत व जिला संघ के कोच राजेश नैनावटी का आभार जताया।
          दीपक चौधरी ने कहा कि आज इस मुकाम पर जिला संघ के सभी पदाधिकारी, खिलाड़ियों ने मुझे भरपूर सहयोग व मेहनत कराकर प्रेरणा दी। दीपक चौधरी के आने पर जिला संघ द्वारा स्वागत किया गया।
          स्वागत करने में जिला संघ के पदाधिकारी, सचिव प्यारेलाल खोईवाल, अध्यक्ष अजय भण्डारी, कोषाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, राजेन्द्र पालरिया, निर्मल पाटनी, मदन माली, विश्वबन्धु सिंह राठौड़, रणजीत खटीक, लोकेश, गुणवल सिंह, नरेन्द्र दात्या, जसवंत खोईवाल, राजेश नैनावटी आदि ने ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर व मुंह मिठाकर करवाया व पटाखे छोड़े गये। सभी ने एक-दूसरे को बधाईयां दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like