भीलवाडा- स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा, एल.एन.जे. समूह, ओस्तवाल गु्रप, ग्रीनवेली, अंकुर फर्नीचर, रसधारा सांस्कृतिक संस्थान एवं रमा कत्थक संस्थान के सहयोग से गरीब एवं असहाय बच्चांे के सहायतार्थ 7 दिवसीय बाल कला प्रदर्शनी लिटिल पिकासांे के सातवें दिन आज दिनांक 30.10.2021 को स्थानीय रसधारा सांस्कृतिक संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम में हिन्दी नायक ’’चुनाव का टट्टू’’ का मंचन किया गया।
जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि काका हाथरसी द्वारा लिखित एवं कुलदीप द्वारा निर्देशित नाटक ’’चुनाव का टट्टू’’ नाटक एक व्यंग्य नाटक है। इस नाटक में हास्य प्रहसन (कोमेडी नाटक) में चुनावी वातावरण और उसमें उपजी परिस्थितियां, चुनावी वादें पर सटीक व्यंग को प्रदर्शित किया गया है। नाटक चुनाव के टट्टू के मुख्य पात्र में मंच पर कुलदीप सिंह, अनुराग सिंह, रवि ओझा, मनीष जैन, दुश्यन्त हरित व्यास, दिनेश चौधरी, मंच सज्जा एवं सेट डिजाईन में कैलाश पालिया, रूप सज्जा में दीपिका पाराशर, प्रकाश पर रणजीत सिंह राठौड़ एवं संगीत पर परमेश माली थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर समाजसेवी एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा गलुण्डिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राखी अग्रवाल थी। इस अवसर पर 150 से अधिक कलाप्रेमी मौजूद रहे।
सांस्कृतिक संध्या कौमुदी उत्सव 2011 का आयोजन
स्थानीय रसधारा सांस्कृतिक संस्थान में कल दिनांक 31.10.2021 को सांय 6 बजे शास्त्रीय एवं अर्द्धशास्त्रीय नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक संध्या कौमुदी उत्सव 2011 का आयोजन रमा कत्थक संस्थान भीलवाड़ा द्वारा किया जायेगा। इस आयोजन में सभी कलाप्रेमी एवं संगीतप्रेमी सादर आमंत्रित है।