बांसवाड़ा।सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा से जुड़े सेवादार ने हरियालो राजस्थान के तहत जिले भर में
पांच हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य आवंटित किया गया हैं।
इस हेतु विश्व आत्मा दास प्रभु के आव्हान पर शहर ओर निकटवर्ती कस्बों उपखण्ड मुख्यालय पर इस्कॉन परिवार
एक पौधा परिवार के नाम लगाने सहित उसे दो वर्ष तक देखभाल करके वृक्ष बनने तक साधक साधिकाओं श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया।
इस अवसर पर खांदू कॉलोनी निवासी साधक परिवार में पिता आकाश डामोर ने अपने बेटे के जन्म दिवस पर माता श्रीमति शीतल चरपोटा द्वारा कलेक्ट्रीपरिसर में पौधा लगाया।
इसके अलावा डामोर दम्पत्ति ने कलेक्ट्री विभाग में प्रकृति की रक्षा और उसकी सुरक्षा के लिए समस्त विभाग कमेंटी को 101 औषधीय पौधे भेट किए।
इस अवसर पर सादे समारोह में इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा के आचार्य विश्व आत्मा दास प्रभु ने कहा कि प्राकृतिक असंतुलन के कारण उत्तराखण्ड धरर्याली गांव में बादल फटने की घटनाएं बढ़ रही हैं जोकि कम हरियाली की वजह से है कुछ वर्षों से कम वर्षा- बढ़ती गर्मी, प्रदुषण महामारी जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ा है सभी समस्याओं का प्राकृतिक तौर पर एक मात्र निदान और सहारा हैं पौधारोपण कर तीन वर्ष तक सार संभाल करना होगा।
उन्होंने आव्हान किया कि प्रत्येक सनातनी वैष्णव साधक परिवार अपने परिजन की मधुर स्मृतियों को संजोए रखने हेतु नव बच्चे के जन्म होने पर, प्रतिवर्ष सालगिरह पर, परिजन की मृत्यु के अवसर पर पौधे लगा कर हम न केवल प्रकृति की रक्षा कर अपना एवं अपना आने वाला भविष्य को शुद्ध और सुंदर कर सकते हैं बल्कि शुद्ध पर्यावरण से स्वास्थ्य लाभ भी ले सकते है ।
भगवान् योगेश्वर श्री कृष्ण जी को भी निकुंज वाटिका,औषधीय गुणवत्ता युक्त पौधे विशेष प्रिय थे।