बांसवाड़ा । सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा जिले से सात सदस्यीय साधक दल आचार्य अभय गौरांग दास प्रभु की अगुवाई में योगेश्वर श्री कृष्ण के विभिन्न धामों के दर्शन हेतु भक्ति भाव से रवाना हुआ।
साधिका रचना व्यास ने बताया कि सोमवार प्रातः अहोबलम,
उग्र स्तम्भ तिरुपति और तिरुपति बालाजी मंदिर के साथ साथ नरसिम्हा देव प्रकट हुए और चैतन्य महाप्रभु के अंकित चरण चिन्ह स्थानक पर पहुंच कर अबीर ,गुलाल, इत्र ,चन्दन सहित विशिष्ठ सुगन्धित द्रव्यों अबीर गुलाल इत्र चन्दन से भक्ति भाव से पूजा विधान अभिषेक सम्पन्न कराया।
इस्कॉन बांसवाड़ा के साधक साधिकाओं श्रद्धालुओं का एक सो सात सदस्यीय दल आचार्य अभय गौरांग दास, राधालीला देवी दासी, दृश्या और अहमदाबाद के भक्तों के साथ अहोबलम गए । जहाँ भगवान नरसिंह अपने भक्त प्रह्लाद को बचाने के लिए प्रकट हुए थे।
इस अवसर पर उन्होंने पहाड़ियों की चोटी पर स्थित उग्र स्तंभ का भी दौरा किया और यह बहुत ही रोमांचक ट्रैकिंग थी।
साधिका रचना व्यास ने बताया कि इस के बाद में उन्होंने इस्कॉन तिरुपति और तिरुपति बालाजी मंदिर का दौरा किया।
इस्कॉन तिरुपति के अध्यक्ष रेवती रमन प्रभुजी ने बालाजी की लीलाओं के बारे में जानकारी दी।