अजमेर,राजस्व मण्डल प्रागंण में श्री राज राजेश्वर महादेव मन्दिर में सहस्रधारा का आयोजन सोमवार को किया गया।
इस अवसर पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवम पूर्ण परंपरा एवम विधि अनुसार सहस्रधारा करवाई गई। भगवान श्री राज राजेश्वर सहित अन्य प्रतिमाओं को विशेष श्रृंगार धराया गया, शाम को महाआरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सेवाएं दी।
कार्यक्रम में राजेश शर्मा, अजय गुर्जर,राजकुमार बाघमार, कौशल कुमार, राहुल पारीक, श्रेयांश, जैन, नीतेश मीना, राहुल सिंह राठौड़, महेंद्र मीना, पंकज हेमनानी, नरेन्द्र यादव, रौनक जैन, राजकुमार, देवेश, कुलदीप, संदीप एवं आशीष आदि ने सक्रिय भागीदारी निभायी।